BIHAR Board question papers

Bihar Board Question Paper


बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन, 2022

कक्षा – 5                                                  विषय - गणित

समय - 2 घंटे                                              पूर्णांक - 50

 

निर्देश :-

इस विषय में कुल 10 प्रश्न हैं एवं प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना आवश्यक है।

प्रत्येक प्रश्न के सामने उनके लिए निर्धारित अंक एवं निर्देश अंकित है।

आवश्यकतानुसार अलग से अतिरिक्त पन्ना जोड़ा जा सकता है।

 

1. सही विकल्प पर () का चिह्न लगाएँ-

(i) नौ हजार एक सौ पाँच को संख्यांक में लिखा जाता है-

(क) 9015

(ख) 9105

(ग) 9005

(घ) 5109

 

(ii) 85 पैसे को रूपये में लिखते है-

(क) 0.85 रूपये

(ख) 85 रूपये

(ग) 8.5 रूपये

(घ) कोई नहीं

 

(iii) 315 ÷ 3 = …………….

(क) 15

(ख) 1005

(ग) 105

(घ) 501

 

(iv) चार बराबर हिस्सों में से 1 हिस्से लेने को कहा जाता है-

(क) आधा

(ख) एक चौथाई

(ग) एक तिहाई

(घ) दो तिहाई

 

2. स्तंभ '' का स्तंभ '' के साथ सही-सही मिलान कीजिए

स्तंभ ''                                    स्तंभ ''

(i) 8 के अपवर्त्तक                             (क) 2 x 2 x 2 x 5

(ii) 40 के गुणनखंड                           (ख) 1. 2, 4, 8

(iii) 12 के तीन अपवर्त्य                             (ग) 0.2

(iv) 1/5 का दशमलव रुप                       (घ) 12, 24, 36, 48

 

3 कोष्ठक में से सही विकल्प चुनकर खाली जगहों को भरिए

(i)  का मतलब है, 5 ..................हिस्सों में से 3 हिस्सा  (बराबर, छोटे-बड़े)

(ii) 097 संख्या, .................अंकों की है। (दो, तीन)

(iii) 731832 में दस हजार के स्थान का अंक..................है।    (3, 1)

(iv) भाज्य = (भागफल x भाजक ) +.............. (शेषफल, शून्य)

 

4. बॉक्स में समझकर भरिए

(i) 1575 में सैकड़े स्थान के अंक का स्थानीय मान इकाई स्थान के अंक 5 का कितना गुणा है?  

(ii) मेरे इकाई के अंक का स्थानीय मान 3 और दहाई के अंक का स्थानीय मान 50 और हजार का 5000 है। बताइए मैं कौन सी संख्या हूँ ।  

(iii) 636 ÷ 6 का मान होगा     

(iv) और  में से कौन बड़ा है?  

 

5. 632 एवं 457 में प्रत्येक अंक का स्थानीय मान बताइए।

 

 

6. दी गई दशमलव संख्या के अनुसार हिस्सों को रंगिये एवं भिन्न संख्या लिखिए।

(i) 0.7

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

(ii) 0.5

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

7. मेरे दोस्त को एक तरबूज का आधा भाग मिला और मुझे सिर्फ एक चौथाई भाग । मेरे दोस्त को तरबूज कितना ज्यादा मिला? https://www.bsebstudy.com

8. 11, 22 और 121 का लघुतम समापवर्त्य निकालिये।

9. 5 आम, 4 केले, और 6 सेव है, तो कुल फलों में कितना हिस्सा आम का है?

10. सीता 200 रुपये लेकर बाजार गई। उसने 50 रुपये के आम और 30 रुपये की कॉपी एवं 15 रुपये की कलम खरीदी। अब सीता के पास कुल कितने रुपये बचे।


Download bihar board class 5 hy mathematics 081222 2022