Bihar Board Notes
Home> Class-10> सामाजिक विज्ञान >Q 477

Que : 477. गेहूँ के उत्पादन के लिए मुख्य भौगोलिक दशाओं का वर्णन करते हुए भारत के गेहूँ उत्पादक क्षेत्रों का उल्लेख करें।

उत्पादन हेतु मुख्य भौगोलिक दशाओं का उल्लेख करते हुए भारत के गेहूं उत्पादक क्षेत्रों के नाम लिखें।
Answer:

गेहूँ शीतोष्ण जलवायु की मुख्य उपज है। इसके लिए मुख्य भगौलिक दशाएँ इस प्रकार हैं-

(i) औसत तापमान 4°-9° सें० ग्रे० किन्तु ग्रीष्म ऋतु में तापमान 15°-20° सें० ग्रे० ।

(ii) वर्षा 50 सेमी० 90 सेमी० तक।

(iii) उपजाऊ दोमट मिट्टी।

(iv) मानवीय श्रम शक्ति की पर्याप्त उपलब्धता ।

(v) विस्तृत बाजार ।

भारत के गेहूँ उत्पादक क्षेत्र- पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र ।


Class-10 सामाजिक विज्ञान Notes -